राष्ट्रीय

सरफराज ने कहा- मैं फोन पर कर रहा था लूज टॉक

sarfarajपटना. बिहार डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार और महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में फंसने के बाद जदयू से निलंबित हो चुके पार्टी विधायक सरफराज आलम ने अब सफाई दी है.

सरफराज आलम का कहना है कि वे ट्रेन में अपने एक दोस्त से फोन पर ‘लूज टॉक’ कर रहे थे. यह हो सकता है कि बेदी दंपति ने इस बात को खुद पर ले लिया हो. साथ ही सरफराज ने पुलिस पूछताछ में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.

हालांकि, सरफराज ने इस बात को स्वीकार किया कि वे उस दिन ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, जबकि पहले वो इंकार कर चुके हैं. अब इस मामले में रेलवे पुलिस एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि सरफराज आलम से रविवार को भी पूछताछ होगी.

विधायक सरफराज आलम ने महिला से छेड़छाड़ या बदतमीजी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. हालांकि, पूछताछ में विधायक ने कहा कि मैं फोन पर अपने एक दोस्त से लूज टॉक कर रहा था. हो सकता है महिला को लगा हो कि मैं उसके बारे में कह रहा हूं.

दिलचस्‍प बात यह है कि पहले जहां जेडीयू विधायक ट्रेन में सफर से ही मुकर रहे थे, वहीं अब उन्होंने स्वीकार किया कि वह राजधानी ट्रेन में चढ़े थे और ट्रेन के अंदर टिकट खरीदना चाहते थे, लेकिन ट्रेन सुपरिटेंडेंट साहिब सिंह इसके लिए उत्सुक नहीं दिखे.

गौरतलब है राजधानी एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को समन जारी कर दिया था और फिर शनिवार को उनसे पूछताछ की गई.

 

Related Articles

Back to top button