सरहद से मिली एके-47 और गोलियां
बीएसएफ ने शुक्रवार को सरहद पर लगी फेंसिंग के उस पार खेतों में से एक एके-47, दो एके-47 के मैगजीन और 52 कारतूस बरामद किए हैं। यह घटना फिरोजपुर सेक्टर की बीओपी टापू के पास घटी।
बीएसएफ फिरोजपुर सेक्टर के डीआईजी आरके थापा ने बताया कि बीएसएफ को गुप्त सूचना थी कि पाकिस्तानी तस्कर बीओपी टापू के पास हेरोइन या असलहा की तस्करी करने वाले हैं।
सरहद पर लगी कंटीली तार के आसपास गश्त करने वाले बीएसएफ जवानों को पहले ही सतर्क किया हुआ था। शुक्रवार को कंटीली तार पार खेतों में कामकाज करने वाले किसानों पर पैनी नजर रखने वाले बीएसएफ के किसान गार्ड को एक बड़ी सफलता मिली। उन्होंने देखा कि खेतों में एके -47, दो मैगजीन और 52 कारतूस पड़े हैं। इसकी सूचना जवानों ने अधिकारियों को दी। उधर, खुफिया एजेंसियों का कहना है कि सरहद पर लगी कंटीली तार पार खेतों में से एके-47 और भारी संख्या में कारतूस बरामद होने से एक बात साफ हो गई है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत के पंजाब क्षेत्र में असलहा भेज गड़बड़ी की फिराक में हैं।
पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी भारत के पंजाब क्षेत्र में तस्करों की मदद से अपने आतंकियों को असलहा भेज कर गड़बड़ी मचाने की फिराक में हैं। सरहद से असलहा मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।