टॉप न्यूज़लखनऊ
सराफा व्यापारी को चाकू मारकर लाखों की लूट, बहनोई पर शक


जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के मुकेरी टोला ठठरहिया के रहने वाले हरीश कौशल अपनी कार से रुदौली से लौट रहे थे।
कार उनका ड्राइवर चला रहा था। वे जैसे ही सत्तीचौरा के गोडवा के पास उनकी गाड़ी को बोलेरो सवार 4 बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका। इसके बाद 2 बदमाश उतरे और गाड़ी का शीशा खोलने के लिए कहने लगे। ऐसा न करने पर बदमाशों ने कांच तोड़ दिया और एक बदमाश ने हरीश को चाकू और दूसरे ने ड्राइवर वीरेंद्र को गोली मार दी।