सराफ से लूटा बीस लाख का सोना-चांदी
आगरा : बिचपुरी रुनकता मार्ग पर भूरी का बाग के निकट शनिवार को सरेशाम एक सराफा व्यवसायी के साथ लूट हुई। दो काली पल्सर पर आए छह बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा ताना और बीस लाख रुपये का माल लूटकर ले गए। दुकान से घर लौटते समय वारदात हुई। सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए। खबर मिलते ही सीओ लोहामंडी एएसपी सलमान ताज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। अटूस निवासी 38 वर्षीय श्रीभगवान पुत्र बिजेंद्र सिंह की बिचपुरी में श्रीराम आभूषण के नाम से सराफ की दुकान है। श्रीभगवान ने बताया कि शाम को नित्य की भांति उन्होंने दुकान बंद की। दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण और ढाई लाख रुपये एक बैग में रखे। बैग एक्टिवा की डिग्गी में रख लिया। दुकान के कर्मचारी बप्ती बाबा के साथ घर लौट रहे थे। पीछे से दो काली पल्सर आईं। प्रत्येक पर तीन-तीन युवक सवार थे। एक बाइक स्कूटर के आगे आ गई दूसरी पीछे रही। बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले तीन बदमाश बाइक से उतरकर उनके पास आए। तमंचा निकाला और उनकी कनपटी पर तान दिया। जान से मारने की धमकी दी। धक्का दिया और स्कूटर से गिरा दिया। कर्मचारी को भी धक्का देकर दूर कर दिया। डिग्गी खोली और उसमें रखा आभूषण का बैग निकाल लिया। वह इतना घबरा गए कि चीख तक नहीं निकली। बदमाश जाते-जाते हत्या की धमकी देकर गए। बदमाशों के भागते ही उन्होंने शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। सिर पकड़कर बैठ गए। बदमाशों ने एक झटके में उन्हें जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया।
वारदात की खबर मिलते ही सीओ लोहामंडी एएसपी सलमान ताज मौके पर पहुंच गए थे। पीड़ित व्यवसायी ने उन्हें बताया कि डेढ़ किलोग्राम चांदी और ढाई लाख रुपये के अलावा बैग में सभी आभूषण सोने के थे। लूटे गए माल की कीमत बीस लाख रुपये के आस-पास रही होगी। वह बर्बाद हो गए हैं। बदमाशों की उम्र ज्यादा नहीं थे। वह विरोध करते तो बदमाश उन्हें मार डालते।