सरिया खरीदकर दुकानदार को नकली चेक थमाया, मामले की पड़ताल कर रही पुलिस
नोएडा/गौतमबुद्धनगर : दुकानदार से 1.87 लाख रुपये का सरिया खरीदकर उसे नकली बैंक चेक थमा दिया। जब दुकानदार बैंक मे पहुंचा तो उसे इसका पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई है। मामला नोएडा के सलारपुर का है। मिली जानकारी के अनुसार सलारपुर निवासी संजय सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी सलारपुर यूटर्न के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। 23 जून को एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। उसने कहा कि वह मकान बना रहा है। उसने संजय की दुकान से 1.87 लाख रुपये का सरिया खरीद लिया। इसके भुगतान के लिए उसने संजय को 25 जून का चेक दे दिया। आरोपी ने कहा कि वह सरिये को सेक्टर-104 स्थित साइट पर भिजवा दें। इस पर दुकानदार ने सरिया संबंधित साइट पर भिजवा दिया।
इसके बाद वह 25 जून को चेक लेकर बैंक पहुंचे। जब वह चेक जमा करने लगे तो बैंक अधिकारियों ने उसे देखकर कहा कि संबंधित चेक नकली है। किसी ने फर्जीवाड़ा किया है। वह संबंधित साइट पर पहुंचे। यहां मजदूरों ने बताया कि आरोपी ने जान बूझकर गलत साइट पर सरिया उतरवाया था। फिर वह 24 जून की सुबह सरिया भरवाकर दूसरे जगह ले गया। पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस को मुहैया कराया है।