मनोरंजन
सर्जरी के बाद सामने आया प्रियंका चोपड़ा का ऐसा चेहरा

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से सगाई कर अपने फैंस को चौंका दिया । सगाई के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के लिए एक शानदार पार्टी भी रखी । पार्टी में निक और प्रियंका के परिवारवालों के अलावा अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक शामिल हुईं । 

पार्टी के बाद निक अपने पैरेंट्स के साथ यूएस चले गए । प्रियंका भारत में ही रुक गईं । खबर थी कि प्रियंका यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग पूरी करेंगी। लेकिन वो बीच में ही शूटिंग छोड़कर अमेरिका लौट गईं ।
अमेरिका जाने से ठीक एक शाम पहले प्रियंका को एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था । यहां मीडिया मौजूद थी लेकिन उन्होंने एक भी पोज नहीं दिए । वो सिर नीचे झुकाकर कार से निकलीं और सीधा क्लिनिक के अंदर चली गईं । सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका ने अपनी नाक, होंठ और चिन की सर्जरी करवाई है ।
ब्यूटी एनहेंसमेंट के लिए जितने भी जतन किए जाते हैं, सबकी पहली शर्त होती है गर्मी से दूर रहना। मुंबई का मौसम ऐसा है कि कितना भी AC में रहो, बाहर आते ही हालत खराब होने लगती है । प्रियंका को भी मुंबई की गर्मी में समस्या हुई और वो तुरंत अमेरिका चली गईं ।
प्रियंका जिस क्लिनिक में गई थीं वो मुंबई का बहुत मशहूर क्लीनिक है। यहां सुंदरता की मरम्मत तसल्लीबख्श तरीके से की जाती है। समस्या कैसी भी हो, फिल्म सितारे सीधे यहीं आते हैं। प्रियंका की परेशानी यहां आकर भी दूर नहीं हो पाई इसलिए उन्हें अमेरिका जाना पड़ा ।