उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

सर्जिकल स्ट्राइक के अगले शिकार होंगे राहील शरीफ

img_20160930125147JAMMU: INDIA की ओर से POK में की गई सर्जिकल अटैक के मामले में नाकामयाबी की गाज सबसे पहले PAKISTAN के ARMY CHIEF राहिल शरीफ पर गिरने जा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ तमाम दबावों के बावजूद उऩ्हें एक्सटेंशन नहीं देने जा रहे हैं। राहिल नवंबर में रिटायर हो जाएंगे।
पिछले दो महीनों में बिगड़ गया पाक का खेल
दो महीने पहले पाकिस्तान के लिए कश्मीर में सबकुछ अच्छा चल रहा था। वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों से पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को ग्लोबल लेवल पर उठाने का मौका मिल रहा था।
गायब हुआ कश्मीर मुद्दा
इसी मुद्दे को उठाने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ जब न्यू यॉर्क जा रहे थे, तभी उरी में अटैक हुआ। इसके बाद अखबारों की सुर्खियों में कश्मीर का मुद्दा गायब हो गया और जंग की अटकलें लगने लगीं। सुरक्षा जानकार इसे महज संयोग नहीं मानते।
 शरीफ ने बिगाड़ दिया शरीफ का खेल
उनका मानना है कि कश्मीर का मुद्दा ग्लोबल लेवल पर जितना ज्यादा उछलता, घरेलू राजनीति में नवाज शरीफ को उसका उतना ही फायदा मिलता। लेकिन पाकिस्तान में शासन चलाने में दखल रखने वाली सेना का क्या होता। असल में पाकिस्तानी आर्मी के चीफ राहिल शरीफ 29 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं और उनके एक्सटेंशन का सवाल गर्म है। नवाज नहीं चाहते कि उन्हें एक्सटेंशन मिले। हाल में लंदन में उनसे किसी पत्रकार ने इस बारे में सवाल पूछ लिया तो वह चुप्पी साध गए।
एक बार तख्तापलट का शिकार हो चुके हैं नवाज
1999 में सेना एक बार नवाज को सत्ता से बेदखल कर चुकी है। माना जा रहा है कि नवाज मौजूदा हालात में सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं इसलिए वह उसी शख्स को आर्मी चीफ के तौर पर हरी झंडी देंगे, जो उनकी सुने। 2013 में सत्ता में आने के बाद से नवाज की सत्ता पर पकड़ लगातार ढीली हो रही है। उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान के आतंकवादियों से निपटने के उपाय पर सेना और नवाज के बीच तनाव बढ़ गया है।
 

Related Articles

Back to top button