सर्दियों में पिएंगे तुलसी, काली मिर्च की चाय, तो दूर रहेगी ये बिमारियां
अक्सर सर्दी के मौसम में हम सभी को सर्दी और जुकाम की जैसी बिमारी होती है,जिसके कारण बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जैसे नाक बंद हो जाती है नाक से पानी आना, गले में दर्द। हालांकि कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई दवाईयों की मदद लेते हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नेचुरल और आसान से नुस्खे जिससे आपको सर्दी में होने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिल सकता हैं। जानिए क्या है ये उपाय।
आमतौर पर अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत गरमा-गरम चाय से करते हैं। ऐसे में अगर आप लौंग, तुलसी, काली मिर्च और अदरक की चाय पीते हैं तो इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे। इस चाय से आपको एक बेहतर स्वाद तो मिलेगा ही साथ ही ये आपकी सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। ये चाय बनाने में भी आसान है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा लौंग, तुलसी, काली मिर्च और अदरक और 1-2 इलायची। आप चाहें तो इसमें दूध भी मिला सकते हैं और बिना दूध के ब्लैक टी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये Tea एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। इसमें मौजूद पॉलीफैनल आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है। अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत रहेगा तो आपसे बिमारियां भी दूर रहेंगी। इसके अलावा ये आपके पाचन क्रिया को भी मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद काली मिर्च नेचुरल तरीके से पाचन क्रिया को मजबूत करने का काम करते हैं।
अगर आपको जी मिचलाने की परेशानी है तो ये चाय आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें मौजूद अदरक आपको इस परेशानी से छुटकारा दिला सकता है। अदरक में मौजूद एंटी-इफ्लेमेंट्री गुण जी मिचलाने जैसी परेशानी से राहत दिलाता है। इसके अलावा ये जोड़ो के दर्द से भी राहत दिलाता है। इसलिए अगर सर्दियों में इस चाय का रोजाना एक बार भी सेवन करेंगे तो आपको जोड़ो के दर्द से राहत मिलेगी, साथ ही शरीर की सूजन की समस्या भी दूर होगी।