स्वास्थ्य

सर्दियों में फटे होठों को कहें अलविदा, आजमाएं ये आसान टिप्स

आपके चेहरे और स्किन की तरह होठों को भी सर्दियों के दौरान खास देखभाल की जरूरत होती है। फटे होठों पर पेट्रोलियम जेली, ग्लिसरीन और नारियल लगाएं, जिससे आपके होंठ मुलायम और चमकदार बने रहेंगे।

90-lips_5

ओरिफ्लेम इंडिया की सौंदर्य और मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर ने फटे होठों से छुटकारा पाने के ये सुझाव दिए हैं :

– आपकी त्वचा की तरह आपके होठों को भी नमी की जरूरत होती है। इसलिए पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें।

– अपने होठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए नियमित रूप से पट्रोलियम जेली लगाएं।

– बाहर जाते समय एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस लगाएं क्योंकि आपकी त्वचा की तरह धूप आपके होठों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। होंठ काले पड़ सकते हैं।

– ज्यादा रूखी त्वचा और फटे होठों के लिए ग्लिसरीन भी घरेलू औषधि के रूप में उपयुक्त है। इसे होठों और आंखों के आसपास के हिस्सों पर लगाएं।

– अगर आपका होंठ रूखा है तो फिर मेट लिपस्टिक लगाने की बजाय क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाएं।

– दिन में भी होठों पर शिया बटर लगाएं। यह एसपीएफ के गुणों से भरा होता है और होठों को पोषण देता है।

– विटामिन ई युक्त लिप बाम एंटी-ऑक्सिडेंट के बढ़िया स्रोत होते हैं और होठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखते हैं।

– रूखे और फटे होठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब लगाएं। यह मिश्रण सौम्यता से रूखापन दूर कर देगा। शहद होठों की कोमलता बरकरार रखता है।

– सर्दियों में होठों को रूखा होने और फटने से बचाने के लिए नियमित रूप से नारियल तेल लगाएं। होठों को अंदर से पोषण देने के लिए नाभि पर भी नारियल तेल लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button