सर्दियों में मेकअप करने में आता है आलस तो अपनाएं ये ब्यूटी हैक्स
सर्दियों में सुबह उठना, नहाना, ऑफिस जाने के लिए तैयार होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में ठिठुरन की वजह से कई काम करने में सबसे आलस आता है। जिसकी वजह से कई बार हम उस काम को नहीं करते हैं। ऐसा ही एक काम है ऑफिस की मॉर्निंग शिफ्ट जाने के लिए सुबह उठना और तैयार होना। कई लोगों को इस काम में बहुत ज्यादा आलस आता है जिसकी वजह से वो मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान से टिप्स जिससे आप इस कड़कड़ाती ठंड में भी लगेंगी बिल्कुल टिप-टॉप।
ये उपाय करने में आपको भले ही अच्छा नहीं लगेगा लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद होगा। न सर्दियों में ठंडे पानी से चेहरा धोना एक अच्छा और असरदार माना जाता है। इससे ना केवल आपको फ्रेश महसूस होगा बल्कि इससे आपके पोर्स बंद हो जायेंगे और स्किन टाइट नजर आएगी। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट होता है।
गर्मी, सर्दी चाहे कोई भी मौसम हो, रेड लिपस्टिक कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होती है। अगर आप मेकअप नहीं करना चाहते हैं ,तो बस रेड लिपस्टिक लगाकर आप ऑफिस जाएं।
आपके पास हॉट वॉटर बाथ लेने का टाइम नहीं है तो ऐसे समय में ड्राई शैम्पू आपकी मदद कर सकता है। आप बस अपने बालों में ड्राई शैम्पू लगा लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे और उनका चिपचिपापन भी खत्म हो जाएगा।
सुबह सुबह स्किन केयर के लिए पूरा रूटीन फॉलो करना मुश्किल हो सकता है और इसमें वक़्त भी काफी लगता है। आप रात में ही चेहरे की क्लींजिंग, मॉइशचराइजिंग, फेस पैक और सीरम लगाने का काम कर सकते हैं ताकि अगली सुबह आपको ज़्यादा समय ना लगे।