जीवनशैली

सर्दी में होठों को भी खास देखभाल की जरूरत

सर्दी के मौसम में हमारे होठों को भी खास देखभाल की जरुरत होती है क्योंकि यह सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।सर्दी में होठों को भी खास देखभाल की जरूरत

हमारे होंठ सिर्फ हमारी मुस्कान को ही नहीं, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व को भी निखारते हैं पर सर्दी में खुश्क हवाओं के चलने से हमारी त्वचा के साथ हमारे होंठ भी फटने लगते हैं। कभी-कभी तो इनमें से खून भी आने लगता है, जो हमारे मुंह में चला जाए तो हमें कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकता है। इसलिए हमारी त्वचा और सेहत के साथ हमारे होठों को भी खास देखभाल की भी जरूरत होती है। इस प्रकार ठीक रहेंगे फटे होंठ।

मौसम सर्दी का हो या गर्मी का, सेहतमंद रहने के साथ होठों को कोमल और मुलायम रखने के लिए भी भरपूर मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है क्योंकि सर्दी में लोग पानी कम पीने लगते हैं जिससे शरीर में पानी की कमी होने के कारण हमारे होठों की नमी खत्म हो जाती है जिस वजह से होंठ फटने लगते हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

फटे होठों को कोमल और मुलायम बनाने के लिए रात को सोने से पहले अपने होठों पर शहद लगाएं। सुबह उठने पर ताज पानी से होठों को धो लें।

फटे होठों को ठीक करने के लिए गुलाबजल और ग्लीसरीन बहुत कारगार साबित होती है। रोजाना सोने से पहले दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर फटे होठों पर लगाएं। जल्द ही आराम मिल जाएगा।

थोड़ा सा देसी घी लेकर होंठ पर हल्के हाथ से लगायें। इससे रक्त संचार बढ़ेगा और होठों के फटने की समस्या से राहत मिलेगी।

रात को सोन से पहले नाभि पर सरसों का तेल लगाने से भी होंठ ठीक रहते हैं।

इसके अलावा गुलाब की पत्तियां पीस कर उसमें मलाई मिलाकर होठों में लगाने से होंठ कोमल और मुलायम बनते हैं।

Related Articles

Back to top button