सर्द मौसम न चुरा पाए त्वचा की नमी..कोको, केला-शहतूत से बनाएं सुरक्षा कवच

सर्दी के मौसम में त्वचा खुश्क और बेजान हो जाती है। स्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि कोको, केला और शहतूत से स्किन को अच्छा रखा जा सकता है। ये नहीं चुराने देते ठंडी हवा को स्किन की नमी…
त्वचा विशेषज्ञ अपर्णा का कहना है कि कोको बटर में मौजूद वसायुक्त अम्ल (फैटी एसिड) त्वचा के लचीलेपन और नमी को बनाए रखने के गुण को सुधारता है। यह हर प्रकार की त्वचा पर दैनिक उपयोग के लिए और साथ ही एक्जीमा जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद प्रभावशाली है
कोको बटर एक अच्छा मॉइश्चराइजर का काम करता है। यह त्वचा के टेक्सचर को सुधारता है। उसे नर्म-मुलायम बनाता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 मौजूद है। ये सभी त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने और त्वचा पर मौजूद स्ट्रेच मार्क और दाग-धब्बों को दूर करने के गुणों से भरपूर हैं।
केला स्किन पर लगाया जा सकता है। यह दाग-धब्बे दूर करता है। केले का पैक लगाएं। इससे त्वचा हमेशा जवान और खूबसूरत दिखती है। केले में प्रचुर मात्रा में पानी पाया जाता जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा को शुष्क होने से बचाता है।
शहतूत सर्दियों के लिए असरदार है। यह त्वचा में नमी के संतुलन को बनाए रखता है और त्वचा के रूखेपन को दूर करता है। इसमें आयरन, कै ल्शियम, विटामिन ए, सी, ई और के, फोलेट, थाइमिन जैसे कई पोषक तत्व समाए हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को जवां बनाए रखने मददगार है।