दस्तक ब्यूरो
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुष्मिता बासु के नेतृत्व में सी.एम.एस. के सभी 20 कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित किये जा रहे दो-दिवसीय मैंगो फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं ने विभिन्न प्रकार के रसीले आमों का आनन्द उठाने के साथ ही विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमांे जैसे कठपुतली शो, प्रेरक कहानियां, जादुई दुनिया, सामूहिक नृत्य, आम की कहानी-अवाम की जुबानी आदि कार्यक्रमों को छात्रों के लिए अत्यन्त शिक्षाप्रद बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग ने सर्वधर्म समभाव एवं एकता का ऐसा अद्भुद फेस्टिवल आयोजित किया है जो राष्ट्रीय एकता की मिसाल है। इसमें सभी धर्मों के अनुयायी, वृद्ध, युवा एवं बच्चे भाग ले रहे हैं तथापि यह सभी के लिए शिक्षाप्रद है।
प्रधानाचार्याओं का कहना था कि यह आयोजन इतना उच्चकोटि का है कि इसे कम से कम सात दिनों का अवश्य ही होना चाहिए ताकि लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे यहाँ आकर शिक्षाप्रद आयोजनों में प्रतिभाग कर सकें एवं स्वस्थ मनोरंजन प्राप्त कर सकें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम इस प्रकार के उच्चकोटि के आयोजन में सी.एम.एस. के सभी 53000 छात्रों को प्रतिभाग करने एवं उससे सीख लेने को प्रोत्साहित करेंगे। मैंगो फेस्टिवल में प्रधानाचार्याओं ने करीब चार से पाँच घंटे का समय व्यतीत किया और लगभग सभी आयोजनों को देखा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा, सी.एम.एस. कम्प्यूटर एवं मल्टीमीडिया विभाग के हेड श्री वी. कुरियन आदि उपस्थित थे।