टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
सर्वेश कश्यप सीनियर वर्ग में, संस्कार मिश्रा जूनियर वर्ग में बने चैंपियन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/dangal.jpg)
नाग पंचमी के परम्परागत दंगल में गुरूओं का भी हुआ सम्मान
लखनऊ। सर्वेश कश्यप ने पुराने लखनऊ के गोमती प्रसाद अखाड़े समिति में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अविजीत रहते हुए सीनियर वर्ग में चैंपियन बने जबकि जूनियर वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव संस्कार मिश्रा को मिला।
नागपंचमी के पर्व पर लगभग 60 वर्षों से होने वाले कार्यक्रम में पं.नीरज अवस्थी व महन्त धमेन्द्रदास ने अखाड़ा परिसर में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखाड़े परिसर में आयोजक अनुराग मिश्रा ने तिरंगा फहराकर ईनामी कुश्ती कराई। इस अखाड़े परिसर में बजरंग बली पर चोला (वस्त्र) व अली बाबा पर फूलों की चादर चढ़ाकर जयघोष कर परम्परागत कुश्ती की शुरूआत की गई।
इस दौरान फ्री स्टाइल में शिवम् जायसवाल पहले, दिव्यांशु दूसरे व छोटू बाबू तीसरे स्थान पर रहे। कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सर्वेश कश्यप पहले, मृदुल दूसरे व शनि कश्यप तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग मेें संस्कार मिश्रा पहले, योगराज दूसरे व कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में अविराज पहले, दर्ष दूसरे व शिवा अवस्थी तीसरे स्थान पर रहे।
इस दौरान पूरा अखाड़ा देशभक्ति के रंगों में डूबा रहा। इस दौरान अखाड़ा परिसर में प्रतिभागी तिरंगे रंग में रंगे हुए थे जबकि पूरे परिसर को तिरंगे झण्डों से सजाकर भारत के क्रान्तिकारियों के नाम से विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया। कुश्ती के उपरान्त भारत माता की जय का उद्घोष हुआ। आज सम्मानित होने वाले गुरूओं व उस्तादों में पं.कमला शंकर अवस्थी, पं. विमला शंकर, पहलवान मथुरा यादव, पहलवान गोपाल साहू, पहलवान प्रदीप सेठ, अतिवीर, विनय जायसवाल, पहलवान बब्लू मिश्रा, पहलवान काके चोपड़ा, पहलवान कपिल साहू, एनके शर्मा, संकेत मिश्रा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पप्पू भाई, जितेन्द्र रस्तोगी आदि सम्मानित हुए।
समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि राहुल राज रस्तोगी, अमील शमशी, प्रवीण गर्ग ने पुरस्कार व सम्मान पत्र वितरित कियेे।