सलमान और जैकलीन फिर फिल्म ‘रेस-3’ में साथ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/salman-cat.jpg)
-फिल्म ‘किक’ से ही जैकी को मिली थी पहचान
मुंबई : सलमान और जैकलीन ‘किक’ के बाद एक बार फिर फिल्म ‘रेस-3’ में साथ दिखने वाले हैं। इससे जुड़ी खास बात यह है कि सलमान ने फिल्म में अपने साथ-साथ जैकलीन के रोल का भी खास ख्याल रखा है। वह पर्दे पर जैकी की स्क्रीन टाइमिंग बढ़ाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि सलमान की फिल्म ‘किक’ से ही जैकी को बॉलीवुड में पहचान मिली थी। सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और जैकलीन फर्नांडिज उन्हीं में से एक हैं। अब जबकि दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं तो बॉलीवुड गलियारों में उनकी चर्चा होना तो बनता ही है। सूत्रों की मानें तो सलमान ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर ज्यादा काम कराया।
वह चाहते हैं कि फिल्म में जैकलीन एकदम निखर कर आएं और केवल आइटम गर्ल बनकर न रह जाएं। तभी तो उन्होंने फिल्म के जिस-जिस सीन में जैकी हैं, उस पर दोबारा काम करवाया। इतना ही नहीं सल्लू ने जैकी को रीडिंग सेशन में भी बुलाया। जब तक जैकलीन स्क्रिप्ट से ओके नहीं हो गईं, सलमान ने आगे काम नहीं शुरू किया। अब जाहिर सी बात है कि सलमान ने जैकलीन को एक तरह से वापस लॉन्च किया है तो इतना ख्याल रखना तो बनता है।