मनोरंजन

सलमान का वादा भेजेंगे फैंस को रिर्टन गिफ्ट

salman-khan-50th-birthday-567fdacf25b91_lसलमान को केवल फिल्मों का दंबग कहा जाए। ये सही रहेगा क्योंकि असल जिंदगी में सलमान को क्या कहा जाए ये तो शायद उनके फैंस ही बता सकते है।

आज का दिन हर उस फैंस के लिए खास हैं जो सलमान के 50वें जन्मदिन पर दूर-दूर से विश मैसेज और सलमान के लिए तोहफे भेज रहे हैं।

ऐसे में खबर है कि सलमान उन्हें रिर्टन गिफ्ट भेजने के लिए तैयारी कर रहे हैं। दरअसल सलमान ने हाल ही में अपने ट्विटर पर इस जानकारी दी। उन्होंने लिखा जन्मदिन की बधाई के लिए सभी का शुक्रिया और आपका ये रहा रिर्टन गिफ्ट Khan Market Online.com।

रिटर्न गिफ्ट पाने के लिए फैन्स को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा। गिफ्ट क्या है ये तो अभी तक नहीं पता लेकिन सलमान की तरफ से कुछ आ रहा है तो खास ही होना है। 

Related Articles

Back to top button