सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर विरोध
![सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को लेकर विरोध](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/सलमान-की-टाइगर-जिंदा-है-को-लेकर-विरोध.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का विरोध भी हो रहा है जिससे इसके रिलीज होने में समस्य आ गई है। 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस इस फिल्म का विरोध महामहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) कर रही है। एमएनएस ने यह धमकी दी है कि यदि मराठी फिल्म ‘देवा’ को प्राइम टाइम में जगह नहीं मिलती है तो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को मुंबई के थियेटरों में रिलीज नहीं होने देंगे। उनका आरोप है कि बड़ी फिल्में हजारों थियटरों में अपनी जगह बना लेती हैं, जिसकी वजह से मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम नहीं मिल पाती।
बुधवार को एसएनएस फिल्म डिविजन के हेड अमेय खोपकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यशराज फिल्म्स को पत्र भेजा है कि यदि वह मराठी फिल्म ‘देवा’ को फिल्म स्क्रीन में जगह देते हैं तो हम कोई भी विरोध नहीं करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिल्म के निर्माता-निर्देशक को महाराष्ट्र में कहीं भी शूटिंग नहीं करने दिया जाएगा। इससे पहले एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी यशराज फिल्म्स को एक पत्र भेजकर चेताया था कि यदि मराठी फिल्म ‘देवा’ को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो वो सलमान की रिलीज होने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को शुक्रवार को किसी भी थियेटर में नहीं चलने देंगे।
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी थी। रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 2.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है। ‘एक था टाइगर’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है।
कैटरीना की तस्वीरें हुईं लीक
‘टाइगर जिंदा है’ के रिलीज होने से पहले ही कैटरीना कैफ ने यह धमाका कर दिया है । उनके हाल ही में किए गए एक शो के की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। जिसमें वे जमकर नाच रही हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि वे शो में जान डालने की क्षमता रखती हैं। वे ज़ी सिने अवार्ड्स में स्टेज पर अपने गानों पर जमकर थिरकीं और उन्होंने स्टेज पर तहलका मचा दिया।
उनका डांस देखकर वहां मौजूद दर्शक हैरत में रह गए क्योंकि उन्होंने खुद को एक जानदार परफॉर्मर की तरह पेश किया। पुरस्कारों की इस शाम में कैटरीना कैफ की इस परफॉर्मेंस का सबको बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। साल 2018 कैटरीना कैफ का रहने वाला है. जहां 2017 का अंत ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ हो रहा है|