सलमान की शादी का लेकर बोले सलीम खान, खुदा भी नहीं जानता सलमान कब शादी करेगा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/l_Salman-And-Salim-Khan-1471154640.jpg)
सलमान खान शादी कब करेंगे? ये सवाल हमेशा से ही चर्चा में रहता है। अब सलमान के पिता आैर मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने सलमान की शादी को लेकर जो कहा है उसे सुनकर आप जरूर हैरत में पड़ जाएंगे। सलीम खान ने कहा कि खुदा भी नहीं जानता है कि सलमान कब शादी करेगा?
सलीम खान ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वे एक रेडियो शो की मेजबानी करेंगे। सलीम खान से अक्सर सलमान की शादी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए उन्होंने अपने फाॅलोअर्स से सलमान की शादी को लेकर कोर्इ भी सवाल नहीं पूछने का आग्रह किया है।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, सलमान कब शादी करेगा इसके अलावा आप मुझसे कोर्इ भी सवाल पूछ सकते हैं, खुदा भी यह नहीं जानता है। सलीम खान ’70 एमएम शो’ की मेजबानी करते नजर आएंगे। ये शो हर शनिवार आैर रविवार को प्रसारित किया जाएगा।
गौरतलब है कि सलमान के नवंबर में शादी करने की खबरें आ रही थीं, जिनके मुताबिक सलमान अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे हैं आैर दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।