अजब-गजब

सलमान के लिए मेरे दिल में खास जगह है क्योंकि…: सनी लियोनी

98188-salman-and-sunnyमुंबई: सलमान खान की सनी लियोनी कितनी बड़ी फैन है यह उनके ताजा बयान से पता चलता है। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी बताती हैं कि जब वह भारत आयी थीं तो सलमान ने उसका विशेष स्वागत किया था इसलिए उनके लिए उसके दिल में विशेष जगह है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी को सलमान के हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में जगह मिली थी।

सनी ने बताया, ‘मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। बॉलीवुड में वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत में मेरा स्वागत किया और मुझे शुभकामनाएं दी। इसलिए उनके लिए मेरे दिल में विशेष जगह है क्योंकि उन्होंने उस समय मेरी मदद की थी जब आप कुछ भी नही जानते थे।’

Related Articles

Back to top button