मनोरंजन
सलमान खान इसलिए रोज करते हैं काम, सच्चाई जानकर आप भी करेंगे सलाम
![सलमान खान इसलिए रोज करते हैं काम, सच्चाई जानकर आप भी करेंगे सलाम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/salman-khan.png)
सुपरस्टार सलमान खान अब एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए तैयार हैं। सलमान की ‘रेस 3’ ईद पर रिलीज होगी । फिल्म में सलमान के अलावा 6 और बड़े एक्टर-एक्ट्रेस हैं । खबरों की मानें तो बॉबी से लेकर साकिब सलीम तक को फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस दी गई है ।
फिल्म के अलावा सलमान 10 साल बाद टीवी शो ‘दस का दम’ में वापसी करने जा रहे हैं । सोमवार रात शो की लॉन्चिंग पर सलमान ने टीवी पर आने का एक्सपीरियंस शेयर किया । उन्होंने कहा पहले मैं टीवी पर आने से डरता था ।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीवी सबसे सशक्त माध्यम है। मैंने अपने पिता से पूछा था कि क्या मुझे शो करना चाहिए क्योंकि वहां आम आदमी होंगे। मैं अपने खुद के व्यक्तित्व को लेकर डर हुआ था।’ इस पर सलीम खान ने उन्हें सलाह दी थी ।
सलीम खान ने कहा, ‘यही तुम्हारा असली रूप है। जाओ और दुनिया को दिखाओ की तुम क्या हो। अगर तुम्हें लोगों ने स्वीकारा तो ठीक है और अगर नहीं, तो अपने आप को बदलना।’ इसके बाद सलमान ने टीवी में आने का फैसला लिया ।
बता दें कि सलमान खान बिना छुट्टी लिए हर दिन काम करते हैं । इस पर सलमान ने कहा, ‘मेरी सोच यह है कि जो रोज मैं काम करता हूं, इससे कितने ही लोगों को वेतन मिलता है। तो, बजाए इसके कि मैं छुट्टी लूं और घर बैठूं, मुझे रोज काम करना चाहिए। मेरी जिंदगी ही मेरा अवकाश है।’