मनोरंजन
सलमान खान की इस हीरोइन का हुआ बुरा एक्सीडेंट, दर्दनाक हादसे में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। जरीन खान की कार का गोवा में एक्सीडेंट हो गया है। हादसा गोवा के मापूसा इलाके में हुआ है। खबरों की मानें तो जरीन खान की कार तेज रफ्तार में थी तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद जरीन और उनकी टीम ने घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स उसे बचा नहीं पाए।
खबर के मुताबिक, बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था जिसके चलते उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। इसके बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना कल शाम 6 बजे के करीब की बताई जा रही है। अस्पताल ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में जरीन खान को भी हल्की चोट आई है।

बाइकर का नाम नितेश गोरल बताया जा रहा है। इस मामले की पुष्टि करते हुए सीनियर पीएसआई विशाल मांजरेकर ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ अंजुना पुलिस स्टेशन में लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
बता दें अभी कुछ दिन पहले ही जरीन ने अपनी पूर्व मैनेजर अंजलि आस्था के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जरीन खान ने अपनी मैनेजर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। FIR दर्ज होने के बाद जांच चल रही है। इस बीच ये हादसा हो गया है।
बता दें जरीन खान ने सलमान खान के साथ ‘वीर’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि जरीन खान अभी भी बॉलीवुड में अपनी ज्यादा पहचान नहीं बना पायी हैं। डॉक्टर बनने का सपना संजोए जरीन खान एक्टिंग की दुनिया में सिर्फ इसलिए आ गईं क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। हाल ही में जरीन खान हेट स्टोरी 3 में नजर आई थीं।