ज्ञान भंडार
सलमान खान की ‘सुल्तान’ में कितना दम है-


फिल्म एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है। काफी समय के बाद ऐसा हुआ है जब अपने किरदार में घुंसने के लिए सलमान ने अपना लुक बदला है।
सलमान फिल्म में एक धाकड़ पहलवान के रूप में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्होंने अपना गजब का रूप बनाया है। लेकिन अहम बात ये कि ठीक इसी थीम पर आमिर खान भी फिल्म बना रहे हैं।
यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी ठीक वैसा ही है जैसा आमिर खान की फिल्म का। जानकारी के मुताबिक फिल्म के आखिर में सलमान किसी अपने से लड़ते देखे जाएंगे।