मनोरंजन
सलमान खान के लिए फिर खड़ी हो सकती है मुसीबत, दिल्ली के खान मार्केट ट्रेडर्स ने की केस करने की तैयारी


दरअसल, सलमान ने अपने 50 वें जन्मदिन के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म khanmarketonline.com लांच किया था। लेकिन इसके कुछ दिन दिन बाद इस साइट को लेकर विवाद शुरू हो गया।
दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ार में से एक खान मार्केट के ट्रेडर्स ने सलमान के इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। ख़ास बात तो ये है कि खान मार्केट के ट्रेडर्स जल्द ही सलमान के खिलाफ पुलिस केस दर्ज़ कराने का भी मन बना चुके हैं।
ये हैं नाराज़गी का कारण
खान मार्केट के ट्रेडर्स की नाराज़गी इस बात को लेकर है कि सलमान ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का नाम खान मार्केट से मिलता-जुलता रखा है। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है, ”कोई भी एक्टर अपने किसी पोर्टल के लिए हमारे मार्केट के नाम का इस्तेमाल कैसे कर सकता है? अगर सलमान अपने पोर्टल पर डिस्काउंट का एलान करते हैं, तो हो सकता है कि कस्टमर्स हमसे भी डिस्काउंट मांगने लगेंगे।”
ये है खान मार्केट की खासियत
1950 में बना खान मार्केट देश के सबसे महंगे बाजारों की फहरिस्त में शुमार है। एक सर्वे में इस मार्केट को दुनिया के 21वें सबसे महंगे रिटेल लोकेशन्स में भी शामिल किया गया था।