मनोरंजन
सलमान खान के लिए मन्नत मांगने बप्पा के दरबार पहुंचीं कटरीना

कटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती नजर आ रही हैं। उनके साथ सलमान खान की बहन अर्पिता खान और उनका बेटा आहिल भी नजर आ रहा है। हालांकि, ये तस्वीरें दो दिन पुरानी हैं। यानी, काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट की फाइनल वर्डिक्ट से ठीक एक दिन पहले की।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कटरीना कैफ सलमान खान के लिए प्रार्थना करने मंदिर गई थीं। इससे पहले अर्पिता खान खुद अपने बेटे को लेकर कटरीना कैफ के घर गई थीं। कुछ देर बाद तीनों कटरीना के घर से एक ही कार में बैठकर निकल पड़े। हालांकि, तब यह साफ नहीं हो पाया था कि कटरीना सलमान की बहन के साथ कहां गई थीं।
फिल्मों और अन्य प्रोफेश्नल कमिट्मेंट्स की वजह से कटरीना कैफ दुबई नहीं जा पाई थीं जहां आहिल का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। माना जा रहा था कि अर्पिता खान इसी वजह से खुद बेटे को लेकर कटरीना कैफ के घर पहुंचीं थीं।सिद्धिविनायक मंदिर जाते वक्त आहिल कटरीना की गोद में बैठे नजर आए।
मंदिर में कटरीना कैफ सफेद रंग की सलवार कमीज में नजर आईं। वहीं, अर्पिता खान काले रंग के सूट में मंदिर पहुंचीं। फिलहाल अर्पिता जोधपुर में हैं जहां सेंट्रल जेल में सलमान खान बंद हैं। कटरीना हाल ही में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। जल्द वह आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगी।
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज उनके मुंबई स्थित घर पर परिवार का मनोबल बढ़ाने पहुंचे। सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, स्नेहा उलाल, आयुष शर्मा और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई सेलिब्रिटीज सलीम खान और सलमा खान से मिलने पहुंचे। वहीं प्रीति जिंटा ने जोधपुर सेंट्रल जेल जाकर सलमान खान से मुलाकात की।