
मुंबई: 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान की बेल एप्लिकेशन पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए बेल दे दी है। सलमान को सेशन कोर्ट जाकर फिर से जमानत लेने को कहा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की 5 साल की सजा पर रोक लगा दी है। बता दें कि सेशन कोर्ट से 5 साल सजा मिलने के 3 घंटे बाद ही सलमान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील कर दी थी और उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई थी। सलमान को जमानत मिलते ही उनके घर के बाहर फैंस जश्न में डूब गए हैं। चारों जगह ख़ुशी का माहौल है। सब बेहद ख़ुश दिखाई दे रहे है।