सलमान खान को 5 साल की सजा, जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया
जोधपुर : फिल्म अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने उन पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। सलमान को जोधपुर जेल भेज दिया गया है और आज उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। वहीँ इस मामले में सह आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। दरअसल, सलमान के वकील ने जोधपुर सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दायर कर दी है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं सबूतों के अभाव में अन्य पांच आरोपियों को बरी कर दिया गया है। सजा के समय सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा भी उनके साथ मौजूद थीं।
अदालत में सजा पर बहस के दौरान सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा था कि कम से कम सजा दी जाए। लेकिन सरकारी वकील ने सलमान खान के लिए 6 साल की सजा की मांग की थी। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान को हिरण के शिकार मामले में अदालत तक घसीटने वाले समूह बिश्नोई समाज के नाम से जाना जाता है। यह समाज पर्यावरण के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इतिहास की कई कहानियों को देखें तो इस समाज के सदस्यों ने पेड़-पौधों और पशुओं की रक्षा के लिए अपनी जान तक दे दी है। सलमान खान को सजा मिलते ही बिश्नोई समाज ने खुशी जताई। बिश्नोई समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने कहा कि हम फैसले का अध्ययन करेंगे। इसके बाद बरी हुए आरोपियों के खिलाफ अपील करेंगे।