मनोरंजन
सलमान खान देंगे दर्शकों को दस का दम दिखाने का न्यौता

दबंग सलमान खान अपने साल 2008 के हिट शो ‘दस का दम’ की दूसरी कड़ी लेकर जल्द ही लौट रहे हैं, यह बात तो हम आपको बता ही चुके हैं। ताजा खबर यह है कि सलमान के इस शो में चुने गए प्रतिभागियों के अलावा घर बैठे दर्शकों को भी अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा।
हाल ही में सलमान ने सोनी टीवी पर आने वाले इस शो के लिए टीजर और प्रोमो शूट किया है, जो जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोमो में सलमान घर बैठे दर्शकों को दस का दम दिखाने का न्यौता देते नजर आएंगे।
दरअसल, चैनल ने इससे पहले अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहली बार घर बैठे दर्शकों को भी गेम में शामिल करने का यह कॉन्सेप्ट लागू किया गया था, जो काफी पसंद किया गया था।
इसलिए अब सलमान के शो में इसे शामिल किया जाएगा। प्रोमो में सलमान दर्शकों को इस शो में हिस्सा लेने का तरीके बताते भी दिखेंगे।