![सलमान खान ने इस बूढ़े कपल को इतना परेशान किया, पुलिस में कर दी शिकायत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/america-cuple.png)
कुछ समय पहले ही सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी करार दिया गया है । साथ ही उन्हें 5 साल की जेल की सजा भी सुनाई गई । सलमान फिलहाल जमानत पर हैं और अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं । हाल ही में सलमान खान पर मुंबई के रहने वाले परिवार ने बड़ा आरोप लगाया है ।![सलमान खान ने इस बूढ़े कपल को इतना परेशान किया, पुलिस में कर दी शिकायत](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/america-cuple.png)
![सलमान खान ने इस बूढ़े कपल को इतना परेशान किया, पुलिस में कर दी शिकायत](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/america-cuple.png)
एक बुजुर्ग दंपती केतन कक्कड़ और उनकी पत्नी अनिता कक्कड़ पनवेल स्थित अपनी जमीन पर बंगला बनवाना चाहते हैं। लेकिन सलमान खान की ओर से उन्हें परेशान किया जा रहा है । बता दें कि पनवेल में ही सलमान खान का फार्महाउस भी है ।
दंपती का कहना है कि जब वे अमेरिका में थे तो पड़ोसी होने के नाते सलमान के फार्महाउस पर उनका खूब आना-जाना था । सलमान का परिवार उनके साथ अच्छे पड़ोसियों जैसा व्यवहार करता था । अब जब वे वापस लौटकर वहां बंगला बनवाना चाह रहे हैं तो उन्हें परेशान किया जा रहा है।
कक्कड़ परिवार का कहना यह भी है कि उन्होंने सलमान के फार्महाउस से लगी हुई यह जमीन 1996 में साढ़े 27 लाख रुपए में खरीदी थी और इसके लिए उन्होंने सलमान के पिता सलीम खान की रजामंदी भी ली थी। अब जमीन पर मालिकाना हक होते हुए भी वे अपना बंगला नहीं बनवा पा रहे हैं।
दंपती का आरोप है कि सलमान ने फार्महाउस के पास एक गेट लगा लिया है, जिससे उन्हें अपनी जमीन तक आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कक्कड़ परिवार का यह भी कहना है कि वन विभाग के एक अधिकारी ने उनकी मदद के लिए खान परिवार के खिलाफ आवाज उठाई तो उसका ट्रांसफर कर दिया गया।
दंपती का कहना है कि पनवेल में सलमान के घोड़ों के लिए भी बिजली का इंतजाम किया गया है। लेकिन उनकी जमीन के लिए बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं । पीड़ित परिवार का दावा है कि फ़ॉरेस्ट मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार से इस मामले में दखल देने की अपील की थी।
उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि उनके साथ न्याय होगा। लेकिन बाद में वे सलमान के साथ पार्टी करते नजर आए। दंपती और उनकी वकील आभा सिंह का कहना है कि सलमान और उनका परिवार रसूखदार है। इस वजह से उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि, खान परिवार की ओर से अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है।