मनोरंजन
सलमान खान ने गाया ‘हीरो’ के टाइटल सॉन्ग ‘मैं हूं हीरो तेरा
मुंबई,फिल्म ‘हीरो’ के टाइटल सॉन्ग ‘मैं हूं हीरो तेरा’ के लिए सलमान खान ने खुद अपनी आवाज दी है। सलमान ने ट्विटर पर इस गाने का लिंक शेयर किया और कहा, पॉपूलर डिमांड पर एक दिन पहले गाना रिलीज कर रहा हूं।
इससे पहले इस गाने का 23 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में सल्लू मियां के साथ फिल्म के लीड स्टार्स सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी भी नजर आ रहे हैं।इस गाने का म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है, जबकि कुमार ने इसके बोल लिखे हैं। बता दें, सलमान खान ने जब इस फिल्म का पहला कट देखा तो वे इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने तब ही फिल्म में एक गाना गाने का फैसला किया था।वैसे, सलमान पहले भी फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं, ‘चांदी की डाल’ और पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के लिए ‘हैंगओवर’ गाया था।