![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/salman-kiss_gallery-size_555_071417121945.jpg)
iifa के ओपनिंग डे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत ने शिरकत की.
iifa को लेकर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का शो सलमान और कटरीना के नाम रहा. सलमान जैसे कटरीना से नजर ही नहीं हटा पा रहे थे
iifa के पहले दिन सलमान और कटरीना की गुफ्तगू जैसे खत्म ही नहीं हो रही थी. दोनों स्टार्स एक दूसरें के साथ यूं पेश आए जैसे वह बेहद करीबी दोस्त हों.
इस खास इवेंट पर सलमान और कटरीना की करिबियों ने सबको हैरान किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सलमान से यह सवाल किया गया कि iifa कब है तो उनका जवाब था मुझे सिर्फ एक ही डेट है और वो है कटरीना का जन्मदिन. बता दें कि कटरीना कैफ का बर्थडे 16 जुलाई को है. अब देखना है सलमान किस अंदाज में कटरीना कैफ को इस बार बर्थडे की बधाई देखें.yogen shah