राष्ट्रीय

सलमान ने कहा मुझे दो तरह फैंन पंसद टेबल और सेलिंग फैन

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में कार्यक्रम में भी उन्होंने वरुण धवन के साथ ऐसा मजाक किया सभी देखते रह गए। दरअसल एक कार्यक्रम में सलमान खान के साथ परफॉर्म करने के बाद वरुण धवन ने कहा कि वह उनके सबसे बड़ा फैन हैं। वरुण की इस तारीफ पर सलमान ने कहा कि उन्हें स्टेज पर सिर्फ दो तरह के फैन पसंद हैं एक टेबल फैन और दूसरा सीलिंग फैन। सलमान की यह बात सुनकर सभी हंस पड़े। वैसे बता दें कि जिस तरह सलमान सबकी टांग खींचते रहते हैं। वैसे ही उनका एक कोस्टार भी उनकी अच्छी खिंचाई करता है। यह कोई और नहीं बल्कि ट्यूबलाइट में उनके साथ काम कर चुका मातिन रे है। हाल ही में गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में जब मातिन और सलमान स्टेज पर आए तो जमकर मस्ती हुई। मातिन ने कहा कि उन्होंने सलमान से कुछ नहीं सीखा बल्कि सलमाम ने उनसे सीखा है। बता दें कि इस दौरान सलमान का गला खराब था,मातिन ने इस पर सलमान को खूब सुनाया। दबंग खान से मस्ती करते हुए मातिन ने कहा कि ओवरएक्टिंग मत करो…सब तुम्हें टीवी पर देख रहे हैं। सलमान भी मातिन की बातें सुनकर मुस्कुराते रहे।

Related Articles

Back to top button