एजेंसी/वैसे तो आपने महिलाओं को रेसलिंग रिंग में ओपेन फाइट करते कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार जब यह महिला सलवार-कमीज में ही रिंग में उतरी तो हर कोई मानों थोड़ी देर के लिए अपनी सीट से चिपक सा गया. इस फाइट को देखने के लिए हर किसी की सांसें थम सी गई थी. रिंग के चारों ओर दर्शकों का हुजूम सा लग गया. वैसे भी यह कोई साधारण रेसलिंग फाइट तो थी नहीं और इसे नाम दिया दिया गया इंडियन डब्ल्यू डब्ल्यू चैंपियन द ग्रेट खली.
दरअसल, कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट ने इंडियन डब्ल्यू डब्ल्यू चैंपियन द ग्रेट खली फाइट का प्रमोशन रखा था. इस मौके पर हरियाणा पुलिस की पूर्व पुलिस अफसर और पावर लिफ्टिंग में अपने करतब से लोहा मनवा चुकीं कविता भी मौजूद थीं.
रिंग में महिला रेसलर ‘बी बी बुल’ सबको खुलकर चुनौती दे रही थी. कोई भी उसके चैलेंज को स्वीकार नहीं कर रहा था. अचानक कविता अपने सीट से उठीं और सलवार-कमीज में ही उसे चुनौती देने रिंग में उतर पड़ी.
इस दौरान थोड़ी देर दोनों में जमकर फाइटिंग हुई, लेकिन प्रोफेशनल रेसलर के सामने कविता ने खुद को पस्त नहीं होने दिया.
मौका मिलते ही वह रेसलर ‘बी बी बुल’ पर टूट पड़ी और दनादन मुक्के बरसाने लगी. ऐसे में रेसलर बुब की हालत ये हो गई कि दूसरी रेसलर को कविता को रोकने के लिए रिंग में उतरना पड़ा. इस दिलचस्प फाइटिंग का दर्शकों ने भी खूब मज़ा लिया.