व्यापार

सवा 5 साल के निचले स्तर तक लुढ़की चांदी, सोने में भी भारी गिरावट

silver-goldनई दिल्लीः विदेशी बाजारों में आई गिरावट के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 470 रुपए गिरकर 25,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी हाजिर भी 50 रुपए कमजोर होकर 33,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आलोच्य सप्ताह चांदी सवा 5 साल के निचले स्तर तक लुढ़की। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में सोना हाजिर 0.79 फीसदी यानि 8.5 डॉलर गिरकर 1065.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.75 फीसदी यानि 8.1 डॉलर कमजोर होकर 1065.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार बीते सप्ताह अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा बहुप्रतीक्षित ब्याज दर बढ़ौतरी की शुरूआत करने से कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा। पूरे साल इसके दबाव में 11 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी पीली धातु बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस पर कम कीमतों के कारण आई तात्कालिक मांग से बल पाकर करीब आधी फीसदी मजबूत होने के बावजूद 1.5 फीसदी से अधिक गिरी।
विश्लेषकों ने कहा कि तात्कालिक मांग से पीली धातु को कोई महत्वपूर्ण फायदा नहीं होगा और आने वाले समय में यह कमजोर होकर एक हजार डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के भी नीचे जा सकती है। इस दौरान दोनों कीमती धातुओं पर प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने का भी दबाव रहा। आलोच्य अवधि में लंदन एवं न्यूयॉर्क में चांदी हाजिर 16 सेंट मजबूत होकर 14.05 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Related Articles

Back to top button