मनोरंजन
‘ससुराल सिमर का’ के इस एक्टर को आया अटैक, ICU में भर्ती
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/Ashish-roy.jpg)
टेलीविजन के मशहूर एक्टर आशीष रॉय के फैंस के लिए बुरी खबर है। खबरों की मानें तो आशीष रॉय को पेरालिसिस अटैक आया है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशीष की खराब तबीयत की जानकारी विनता नंदा ने फेसबुक पर पोस्ट करके दी। आशीष रॉय कई सारे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।
!['ससुराल सिमर का' के इस एक्टर को आया अटैक, ICU में भर्ती](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/Ashish-roy.jpg)
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने आशीष की हालत को देखकर तुरंत उन्हें जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में आशीष से मिलने उनके करीबी दोस्त पहुंच रहे हैं जिसमें टीना घई और जया भट्टाचार्य का नाम शामिल है। इस खबर की पुष्टि टीना घई ने की।
टीना के मुताबिक जब ड्राइवर आशीष को लेने पहुंचे तो उन्होंने अपना बायां कंधा ब्लॉक होने की बात कही थी। 2 साल में यह दूसरा पेरालाइसिस अटैक है। टीना के अनुसार आशीष रॉय वेंटिलेटर पर नहीं है लेकिन उनका बायां हिस्सा प्रभावित हो गया है। कहा जा रहा है कि ब्रेन स्कैन भी हो गया है और जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी।
आपको बता दें, आशीष रॉय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में बनेगी अपनी बात सीरियल से की थी। इसके साथ ही ‘दम दमा दम’, ‘दायरे’, ‘बा बहू’ और बेबी’, ‘ससुराल सिमर का’ , ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के’ जैसे सीरियल शामिल हैं।