सस्ता हॉलिडे टूर पैकेज का झांसा देने वाले 4 लोगों को पुलिस ने दबोचा
नोएडा : हेलो! आपका नाम लकी ड्रॉ में आया है। आपको सपरिवार हॉलिडे टूर पैकेज दिया जा रहा है। 50 फीसदी डिस्काउंट और लैपटॉप-मोबाइल साथ में गिफ्ट किया जाएगा़, इस तरह का झांसा देकर ठगने वाले 4 लोगों को नोएडा पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। ये लोग आसानी से ट्रेस न होने से बचने के लिए वॉइसओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के माध्यम से कॉल करते थे। इसके लिए बकायदा एक कॉल सेंटर बना रखा था। सोमवार को इनके ठिकाने पर रेड की गई और धर दबोचा गया। यह सारी कवायद ठगी के कॉल सेंटरों पर लगाम कसने के लिए पिछले हफ्ते यूएस से एफबीआई और कनाडा पुलिस के अधिकारियों की नोएडा एसएसपी के साथ हुई बैठक के नतीजे के रूप में सामने आई। सीओ-1 अवनीश कुमार ने बताया है कि सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को फर्जी कॉल सेंटर पर रोकथाम के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, सेंटर फॉर साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन (सीसीसीआई) व सेक्टर-19 पुलिस चौकी ने सेक्टर-16 ए-55 में छापेमारी की। यहां पर हॉलिडे टूर पैकेज के नाम पर ठगी के लिए कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। मौके से कॉल सेंटर संचालक सुमित कुमार झा समेत तीन अन्य लोग गिरफ्तार किए गए। मौके से 11 कंप्यूटर, कॉलिंग में इस्तेमाल होने वाले हैडफोन, 8 मोबाइल फोन, 12 डेबिट व क्रेडिट कार्ड समेत काफी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुआ। सीओ के अनुसार आरोपितों ने पिछले करीब डेढ़ साल में सैंकड़ों लोगों को शिकार बनाया है। इनके बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। ये लोगों को फंसाने के लिए टूर पैकेज में सीधा 50 फीसदी डिस्काउंट देने का झांसा देते थे। बताते थे कि लकी ड्रॉ में उनका नाम आया है जिसके लिए उन्हें यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पैकेज लेने पर वे लैपटॉप व मोबाइल फोन गिफ्ट देने का भी झांसा देते थे। पेमेंट गेटवे से पैसे लेने के बाद न तो टूर पैकेज दिया जाता था और न ही कोई गिफ्ट दिया जाता था। राजस्थान के रहने वाले संदीप जायसवाल नामक शख्स ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। मोबाइल फोन नंबर के माध्यम से ट्रेस होने से बचने के लिए अरोपित वीओआईपी यानि इंटरनेट कॉलिंग करते थे जिसकी वजह से ठगी के शिकार होने वाले लोगों को इनके नंबर का पता नहीं चल पाता था। वेबसाइट पर गलत पता होने के चलते पीड़ित इन्हें खोज भी नहीं पाते थे। शिकायत मिलने के बाद सीसीसीआई की मदद से स्पेशल टीम इस कॉल सेंटर का पता लगाने में कामयाब हो गई और रेड करके कॉल सेंटर संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कॉल सेंटर को चलाने वाला सुमित कुमार झा यहां सेक्टर-5 हरौला में रह रहा था। महज 22 साल का सुमित सिर्फ 12वीं तक पढ़ा हुआ है और उसने कंप्यूटर का ओ लेवल का डिप्लोमा कर रखा है। कॉल सेंटर से पकड़े गए अन्य आरोपितों की पहचान गौरव, उमेश व शिवम के रूप में हुई है। ये तीनों खोड़ा कालोनी के रहने वाले हैं। गौरव ने बीएससी पास है, जबकि उमेश व शिवम बीकॉम हैं। इनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया है कि फर्जी कॉल सेंटरों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो सीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेगी। इस टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर पटनीश यादव को दिया गया है। एफबीआई व कनाडा पुलिस से मिलने वाले इनपुट पर यह टीम काम करेगी। शहर में इस समय बड़ी संख्या में चल रहे ठगी के कॉल सेंटरों के बारे में मिले इनपुट पर काम किया जा रहा है।