ट्रैवल का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान शॉपिंग और फेस्टिवल लोगों को काफी अट्रैक्ट करते हैं। लोग ऐसी जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां घूमने के साथ सस्ती शॉपिंग भी हो जाए और दुनिया के मशहूर ब्रांड भी आसानी से मिल जाएं। न्यू ईयर में कहां जाना रहेगा बेस्ट, जानते हैं…
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (DSF)
कब – 1 जनवरी-1फरवरी 2016
खास- सोने के जेवर
साल 1996 से शुरू हुआ दुबई इंटरनेशनल शॉपिंग फेस्टिवल हर साल और ज्यादा ग्रांड होता जा रहा है। 21 सालों से इस फेस्टिवल की सबसे खास चीज जो टूरिस्टों को अट्रैक्ट करती है वह है टैक्स फ्री शॉपिंग। यह दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शॉपिंग फेस्टिवल है। इस बार अमीरात के 95 से ज्यादा शॉपिंग मॉल्स और
6000 से ज्यादा बड़ी शॉप्स 70 फीसदी से ज्यादा छूट देकर कस्टमर और टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने की तैयारी में हैं।
कब- अगस्त – अक्टूबर 2016
खास- कॉस्मेटिक और स्किनकेयर बैंक ऑफ कोरिया के मुताबिक दुनिया के दूसरे देशों के बजाय शॉपिंग यहां के लोगों की पहली पसंद है, जिसके चलते यहां क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। पिछले साल 79 दिनों तक चलने वाली कोरिया ग्रेंड सेल में 342 इंटरनेशनल कंपनियां और 35000 से ज्यादा लोकल आउटलेट्स शामिल रहे। यहां मिलने वाले कॉस्मेटिक और स्किनकेयर प्रोडक्ट पर्यटकों की पहली पसंद होते हैं।
यूएसए आउटलेट शॉपिंग फेस्टिवल
कब – 13-16 अक्टूबर 2016
खास – स्पोर्ट्स और फुटवेयर ब्रांड्स अमेरिका का यह आउटलेट शॉपिंग फेस्टिवल पूरे अमेरिका में एक साथ लगता है। इसे कोलंबस डे वीकेंड पर आयोजित किया जाता है। इस दौरान हवाई से लेकर न्यू इंग्लैंड तक के करीब 250 रिटेल्स और ब्रांड यहां अपनी सेल करते हैं। टूरिस्ट डिपार्टमेंट के अनुसार इन चार दिनों में आने वाले टूरिस्ट पूरे साल आने वाले टूरिस्टों की आधी संख्या से भी ज्यादा होते हैं।
द ग्रेट सिंगापुर सेल (GSS)
कब – 1 जून- 26 जु
लाई 2016 खास – स्पा ट्रीटमेंट
सिंगापुर के पास ज्यादा संसाधन न होने के बावजूद दुनिया की बड़ी इकोनॉमी है। यह दुनिया में खास बिजनेस प्लेस में शामिल है। 250 अरब डॉलर की इकोनॉमी वाले इस छोट से देश में ‘द ग्रेट सिंगापुर सेल’ जैसे फेस्टिवल इसकी खासियत हैं। यहां के ऑर्चर्ड रोड डिस्ट्रिक्ट, चाइनाटाउन, केंपॉन्ग ग्लेम और लिटिल इंडिया जैसी जगहें शॉपिंग के लिए टूरिस्टों की पहली पसंद हैं। 70 फीसदी तक ऑफ के अलावा हेल्थ और स्पा के लिए सिंगापुर ज्यादा पसंद किया जाता है।
कब- जून- अगस्त 2016
खास – फैशन
एशियाई देशों में हांगकांग शॉपिंग फेस्टिवल सबसे बड़ा और अट्रैक्टिव इवेंट माना जाता है। दुनिया में इंटरनेशनल शॉपिंग करने वाले टूरिस्टों में से 85 फीसदी लोग यहां पहुंचते हैं। गर्मियों के दौरान होने वाले इस मेले में फैशन, म्यूजिक और इंटरटेनमेंट खास है। तरह-तरह के आइटम से सजे इस बाजार में कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, घर सजाने के सामान, फर्नीचर जैसी तमाम चीजें आसानी से मिलती हैं।