व्यापार

सहकारी बैंकों में खुल सकेगा शून्य बैलेंस खाता

all-the-money-in-bank-accounts-will-55f019c790ed5_lसहकारी बैंकों में शून्य बैलेंस पर किसानों के खाते खोलने के साथ फसली सहकारी ऋण काश्तकार के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे।
 
अगले साल से सामाजिक सुरक्षा के तहत दुर्घटना बीमा राशि को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया जाएगा। 
 
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि पात्रता रखने वाले सभी किसानों को फसली सहकारिता ऋण मिलना चाहिए।
 
किलक ने काश्तकारों के खाते सहकारी बैंकों में खुलवाने पर जोर देते हुए कहा कि आगामी खरीफ से काश्तकारों को ऋण की रकम सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जा सकेगी। 

 

Related Articles

Back to top button