गुड़गांव : योगेंद्र यादव एवं प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद अपने सहयोगियों को एकजुट करने की कोशिश में जुट गए हैं। इसकी शुरुआत गुड़गांव में 14 अप्रैल को भीम राव अंबेडकर की जयंती पर ‘स्वराज संवाद’ नाम से बैठक से होने जा रही है। इसमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार समेत अन्य राज्यों से दो हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इफको चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक बुलाई गई यह बैठक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगी। कार्यकर्ताओं को भेजे जा रहे निमंत्रण में निवेदक के रूप में योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार, अजित झा, विधायक पंकज पुष्कर समेत 48 लोगों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी के दोनों गुटों के लिए बेहद अहम इस बैठक में चुनिंदा लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस कार्यक्रम के जुड़े लोगों का कहना है कि दिल्ली के संविधान सभा भवन में लोकसभा चुनाव के बाद मई में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। उसके बाद से अब तक कार्यकर्ताओं की कोई बैठक नहीं हुई। हाल के दिनों में पार्टी में बने माहौल से आम कार्यकर्ता काफी चिंतित हैं। इसलिए यह बैठक बुलाई गई ताकि इसमें उनके विचारों को भी सुन कर आगामी रणनीति बनाई जाए। हालांकि इस कार्यक्रम से जुड़े पार्टी के सदस्य अनुपम ने बताया कि यह बैठक न योगेंद्र के समर्थन में है, न अरविंद केजरीवाल के विरोध में। इसमें कार्यकर्ताओं को ही बुलाया जा रहा है। योगेंद्र और प्रशांत भूषण को निमंत्रण देने वालों की सूची में शामिल होने के लिए मनाया गया। चर्चा यह भी है कि इस बैठक में विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्ताओं की राय से नई पार्टी बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है।