दिल्लीराज्यव्यापार

सहारा को अब एसबीआई का सहारा

Sahara-chief-Subrata-Roy-pic_55f6fdab09641नई दिल्ली : सहारा समहू की बड़ी मात्रा में नहीं बिक रही परी सम्पतियो को राहत मिली है ! इस कठिन काम को पुरा करने के लिए भारतीय प्रतिभूत एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अब एचडीएफसी रियलिटी और एसबीआई कैपिटल से मदद मिलने वाली है !

पता चला है की उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार एचडीएफसी रीयल्टी और एसबीआई कैपिटल बाजार नियामक की मूल्यांकन पर चुनी गई संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया में मदद करेंगी। जबकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक तौर पर घोषणा नही हुई है।

सेबी-सहारा मामले की बुधवार को उच्चतम न्यायालय में आगे की सुनवाई होनी है। पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने सेबी से उन संपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था जिनका बैनामा सहारा द्वारा पहले ही जमा करा दिया गया है।

सेबी को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति बीएन अग्रवाल के विचार-विमर्श और निगरानी में बिक्री की एक उचित प्रणाली बनाने को कहा गया था। और नियामक को इस मसले पर जरूरी होने पर विशेषज्ञों या विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद लेने को भी कहा गया था।

Related Articles

Back to top button