सहारा टावर से कर्मचारी ने 9वीं मंजिल से लगाई छलांग
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कपूरथला चैराहे पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक ने सहारा टावर पर चढ़कर 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी और वो नीचे आते-आते 5वीं मंजिल पर ए.सी. के लगे हुए टीन शेट में जाकर फंस गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस 5वीं मंजिल पर टीन काटकर उस युवक को गम्भीर अवस्था में सहारा हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक ने घरेलू कलाह के चलते ही उसने सहारा टावर से छलांग लगा दी है जिसको पुलिस ने टीन में फंसे हुए युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। छलांग लगाने वाले युवक की पहचान अनुज कुमार कुदेशिया (45) के रूप में हुई है। सहारा टावर में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात हैं जो महानगर का निवासी है। वहीं पुलिस की मानें तो युवक की हालत अभी गम्भीर है जिसका इलाज सहारा हाॅस्पिटल में चल रहा है और पुलिस को उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने बताया है कि छलांग लगाने वाले युवक का टीन में फसने के कारण उसका पैर पूरी तरह से फट गया है जिसका पैर भी काट दिया गया है और उसकी हालत अभी गम्भीर बनी हुई है।