राष्ट्रीय
सहारा ने 1100 करोड़ में बेची मुंबई की जमीन

नई दिल्ली: निवेशकों के करोड़ों रुपए न लौटाने के मामले में मार्च महीने से जेल में बंद सुब्रत रॉय की कंपनी सहारा ग्रुप ने मुंबई के उपनगरीय वसई इलाके में 265 एकड़ में फैली एक प्रॉपर्टी 1111 करोड़ रुपए में बेची है। सहारा जमानत के लिए कोर्ट द्वारा तय 30 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाने की कोशिश कर रही है। उधर, कोर्ट ने सहारा की कोशिशों पर नाखुशी जताते हुए टिप्पणी की कि लगता है कि सहारा प्रमुख जेल में मजे में हैं, तभी वे ज्यादा प्रयास नहीं कर रहे।