व्यापार

सहारा सम्पत्तियों की बिक्री की बातचीत जारी

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा को निवेशकों से वसूली गई राशि सूद सहित लौटाने के लिए सहारा समूह की अपने तीन विदेशी होटलों की बिक्री की बातचीत जारी है. इसके अलावा देश में स्थित 30 संपत्तियों की नीलामी के लिए मिली अंतिम निविदाओं का मूल्यांकन भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

सहारा सम्पत्तियों की बिक्री की बातचीत जारी

बता दें कि विदेशी होटलों में न्यूयॉर्क के प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन और लंदन का ग्रॉसवेनर हाउस शामिल हैं. घरेलू संपत्तियों के लिए 250 से ज्यादा रुचि पत्र (ईओआई) मिले हैं. इन संपत्तियों की नीलामी नाइट फ्रैंक की ओर से की जा रही है. स्मरण रहे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहारा को निवेशकों से वसूली गई राशि सूद सहित लौटाने के लिए इन सम्पत्तियों को बेचने का फैसला करना पड़ा है. सहारा की 30 घरेलू संपत्तियों की नीलामी के लिए अंतिम बोली का मूल्यांकन जारी है, जो अनुमानित रुप से लगभग 7,500 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

पता चला है कि अभी अंतिम बोलीदाताओं की पहचान नहीं हुई है. परिचित सूत्रों के अनुसार 25-26 इच्छुक पार्टियों ने अंतिम बोली प्रस्तुत की है. जिन लोगों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (रुचि पत्र) जमा कराए हैं उनमें टाटा, गोदरेज,अडाणी और पतंजलि आयुर्वेद शामिल है. इसके अलावा इसमें ओमैक्स और एल्डको जैसे रियल एस्टेट बिल्डर ने भी रूचि जाहिर की है.

Related Articles

Back to top button