बदायूं (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता सांप्रदायिक ताकतों में से किसी को कभी प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी। बदायूं में सपा की विकास रैली को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा ‘‘मोदी-मोदी करने वाले जान लें कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा के साथ है।’’मुलायम ने कहा कि वाराणसी में हुई मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ यहां पर सपा की रैली में है। मोदी का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं है और न ही भविष्य में होगा। मोदी का नाम लिए बगैर सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग सांप्रदायिक शक्तियों को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। मुलायम ने कहा ‘‘सपा जो कहती है वो करती है। उसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। विधानसभा चुनाव के समय घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे वे दो साल से कम समय में पूरा कर दिए गए।’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में अकेला ऐसा राज्य है जहां पर पढ़ाई दवा और सिंचाई की सुविधा मुफ्त है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बदायूं में किए गए राजकीय मेडिकल कालेज के शिलान्यास का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि इस मेडिकल कालेज के शुरू होने के बाद लोगों को इलाज को दिल्ली और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वह कहेंगे कि सरकार द्वारा कोशिश की जाए कि जल्द से जल्द इस मेडिकल कालेज का निर्माण पूरा हो।