नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों को संबोधित कर रहे हैं। दरअसल भाजपा सांसदों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें मोदी सांसदों को जनता से जुड़ने के टिप्स दे रहे हैं। मोदी सांसदों को बता रहे हैं कि किस तरह वे सरकार के कामों को जनता तक ले जाएं। जहां एक ओर कांग्रेस किसान रैली कर रही है और सरकार को किसान विरोधी करार दे रही है वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी अपने सांसदों को गरीबों, किसानों और मजदूरों तक पहुंचने का तरीका बता रहे हैं। मोदी अपने सांसदों के सुझाव भी ले रहे हैं कि किस तरह जनता से जुड़ा जाए। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद हैं।
ये खास बातें कहीं पीएम मोदी ने-
मिडिल क्लास अब झुग्गियों में जाने को तैयार नहीं
राष्ट्रनीति कहती है कि गरीब को ताकतवर बनाओ
राजनीति कहती है कि खजाना खाली करो
गांव में रुपया ज्यादा आए और खरीद शक्ति बढ़े
सासंद शौचालय बनवाने का अभियान चलाएं
मनरेगा का भ्रष्टाचार उजागर कीजिए
जनता को बताना होगा कि पहले क्या था और हमने क्या किया
गरीबों में सरकार के प्रति विश्वास पैदा हो, ऐसा काम करें
महंगाई घटने से गरीब को हुआ है फायदा
अगर हम काम नहीं करते तो चैन से सो नहीं पाते
दुनिया मान रही है भारत की ताकत
अमेरिका भी करता है भारत की तारीफ