
पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के छोटे भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव द्वारा दो दिन पहले स्कूल संचालक पर कार चढ़ाने के मामले में पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी विक्रमादित्य की गिरफ्तारी के लिए उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने आज बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो अलग अलग टीम भेजी गईं। आरोपी को पकडने में सफलता नहीं मिल पाने के बाद कल रात उसे भगोड़ा घोषित कर उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी विक्रमादित्य ने दो दिन पहले जशपुर में स्कूल संचालक परमेश्वर गुप्ता से जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने के बाद गुप्ता को अपनी कार से टक्कर मार दी थी। इस मामले में जशपुर पुलिस विक्रमादित्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। दूसरी ओर भाजपा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने स्कूल संचालक के साथ मारपीट और वाहन से कुचलने की घटना की निंदा की है। जूदेव ने कहा कि कानून स्वतंत्रतापूर्वक काम करेगा। उन्होने कहा कि वे जशपुर की जनता के साथ हैं। आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।