राज्यराष्ट्रीय

सांसद से मिला शिक्षको का प्रतिनिधि मंडल

anupriya-patelमिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाध्किारी जिला मंत्री बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में रविवार को शिक्षको का प्रतिनिधि मण्डल सांसद अनुप्रिया पटेल से भरूहना स्थित जन सम्पर्क कार्यालय पर मिलकर एक ज्ञापन सौपा और शिक्षको ने सांसद से मांग की आप यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देकर लोकसभा सदन से मांग करे कि शिक्षको एवं कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना समाप्त करके पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें। शिक्षक नेता बृजभूषण सिंह ने कहा कि निजी आर्थिक नीतियों एवं उदारीकरण से प्रभावित होकर 2004 से केन्द्रीय सेवा में नियुक्त समस्त कर्मचारियों के लिए प्रचलित पेंशन योजना के स्थान पर इसी तारतम्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल 2005 में प्रदेश में नियुक्त आने वाले अपने कर्मचारियों एवं शिक्षको को भी नई पेंशन योजना से आच्छादित कर दिया है जबकि देश के कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना ही अर्धतन लागू है जैसे बंगाल, केरल, त्रिपुरा आदि। सांसद से मिलने वाले शिक्षक नेता मुख्य रूप से सुशील सिंह, पंकज श्रीवास्तव, प्रसून पुजारी, राजेश श्रीवास्तव, श्रीस श्रीवास्तव, कपूरचंद केसरवानी, दिनेश कनौजिया, बबई राम, कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रकाशचंद राय, प्रशांत वर्मा, धर्मेन्द्र, रघुराज सिंह, आलोक, बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button