फीचर्ड
साइंस एक्सप्रेस में जाना ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण के बारे में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/38_1445295078.jpg)
![38_1445295078](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/38_1445295078.jpg)
प्रत्येक कोच में एक साइंस प्रभारी नियुक्त है, जिसने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, वाटर हार्वेस्टिंग, क्लाइमेट चेंज के प्रभाव आदि के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने साइंस एक्सप्रेस के माध्यम से देशभर में अब तक की विज्ञान प्रगति को भी जाना।
दिल्ली से यहां पहुंची ये ट्रेन पांच दिन उदयपुर में रहेगी। यहां पहुंचने पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस मौके पर राणा प्रतापनगर स्टेशन अधीक्षक राजवीर सिंह मौजूद थे। सिटी स्टेशन प्रबंधक एस.सी. वर्मा ने बताया कि राणाप्रताप नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर खड़ी रहने वाली साइंस एक्सप्रेस का अवलोकन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। ट्रेन को नि:शुल्क देखा जा सकेगा।
स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका : सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान प्रगति को जानने का अच्छा मौका है। वातानुकूलित साइंस एक्सप्रेस में विज्ञान को अलग-अलग विषयवार बांटा गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साइंस एक्सप्रेस 7 मई तक देशभर के प्रमुख शहरों में पहुंचेगी। उदयपुर में यह 19 से 23 अक्टूबर तक रहेगी।
साइंस एक्सप्रेस ने दिया सेव वाटर और अर्थ का संदेश…
दिल्ली से साइंस एक्सप्रेस सोमवार सुबह उदयपुर पहुंची। यहां एक्सप्रेस में आए एक्सपर्ट ने शहरवासियों और बच्चों को सेव वाटर , अर्थ का संदेश दिया। साथ ही बताया कि आज के दौर में प्रकृति व वातावरण में किस तरह से बदलाव आ रहा है। आने वाले समय में क्या अंजाम होगा? इसलिए अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए हमें कई कदम उठाने होंगे। जिससे हम इसे बचा सकेंगे। यह एक्सप्रेस देशभर में अपना संदेश दे रही है।