साइको किलर की भूमिका में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/Nawazuddin-Siddiqui.jpg)
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक फिल्म में साइको किलर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। नवाजुद्दीन ने अनुराग कश्यप के साथ फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया है। चर्चा है कि नवाजुद्दीन और अनुराग कश्यप एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन एक साइको किलर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। बताया जाता है कि अनुराग कश्यप की यह फिल्म रमन राघव की किान्दगी पर आधारित है जिसने 1966 में 23 लोगों की हत्या की थी। नवाजुद्दीन सिद्दिकी रमन राघव की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में श्रुति हसन एक गवाह की भूमिका में नकार आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि अनुराग इस भूमिका में नवाका को देखना चाहते थे और नवाका भी इस फिल्म को करने को तैयार हो गए हैं। नवाजुद्दीन से पहले रमन राघव से प्रेरित भूमिका वर्ष 1978 में प्रदर्शित तमिल फिल्म सिगप्पु रोजक्कल में कमल हसन भी निभा चुके हैं।