![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/sp-leader-56b3a9ba70dc8_exlst.jpg)
साइकिल चुरने पर बोले सपा विधायक, किसी को पसंद आ गई होगी
![sp-leader-56b3a9ba70dc8_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/sp-leader-56b3a9ba70dc8_exlst-300x224.jpg)
बीते शुक्रवार को वह फ्लैट पर ताला लगाकर भदोही गए थे तभी चोरों ने उनकी साइकिल को निशाना बनाया।
बृहस्पतिवार दोपहर विधायक के करीबी जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र यादव पार्क रोड पहुंचे तब साइकिल चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने विधायक को सूचना दी जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
हजरतगंज पुलिस ने बताया कि जाहिद बेग विधायक निवास डी-5 में प्रथम तल पर रहते हैं। उनकी साइकिल नीचे सीढ़ियों के पास खड़ी रहती है। चूंकि, विधायक कई दिन से यहां नहीं है इसलिए साइकिल में ताला लगा हुआ था।
मामला हजरतगंज पुलिस तक पहुंचा तो कोतवाली में हड़कंप मच गया। पार्क रोड चौकी की पुलिस तत्काल विधायक निवास पहुंची और साइकिल के बारे में पूछताछ की। इस बीच विधायक ने भूपेंद्र यादव को साइकिल चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
अमूमन साइकिल चोरी की शिकायत लेकर थाना आने वालों को घुड़की देकर भगाने वाली पुलिस इस मामले में सिर के बल खड़ी नजर आई।
सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पार्क रोड चौकी की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की है। चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर साइकिल का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
विधायक ने बताया कि उनके पास दो साइकिल हैं जो एक साल पहले खरीदी थीं। एक साइकिल भदोही स्थित घर पर है जबकि दूसरी लखनऊ में विधायक निवास पर खड़ी रहती है। वह लखनऊ में इसी साइकिल से चलते थे।
उन्होंने कहा कि जब तक विधानसभा में हैं, साइकिल से ही चलेंगे। अब दूसरी साइकिल खरीदेंगे।