स्पोर्ट्स

साइना के नेतृत्‍व में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5-0 से रौंदा

nehwal_16_05_2016कुनशान (चीन)। साइना नेहवाल के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया को 5-0 से हरा दिया।

पिछले संस्‍करण में नई दिल्‍ली में कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने कुनशान सेंटर स्‍टेडियम पर तीनों सिंगल्‍स और दोनों डबल्‍स मुकाबले जीते। विश्‍व नंबर-8 साइना नेहवाल ने भारत के लिए अभियान की शुरुआत की और विश्‍व नंबर-74 सुआन-यू वेंडी चेन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22-20, 21-14 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

विश्‍व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्‍य पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिर्फ 25 मिनट में जॉय लाए को हराकर बढ़त 2-0 कर दी। इसके बाद ज्‍वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्‍पा की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुआन-यू वेंडी व ग्रोन्‍या सोमरवीले की जोड़ी को 28 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-15 से हराया।

दक्षिण एशियाई खेल की स्‍वर्ण पदक विजेता रुतविका शिवानी गाड्डे ने तीसरे सिंगल्‍स मुकाबले में टिफानी हो को 21-5, 21-11 से आसानी से हरा दिया। सिकी रेड्डी एन और सिंधु ने लिएन छू व जॉय लाए की जोड़ी को 21-12, 21-12 से हराकर स्‍कोर 5-0 कर दिया।

बता दें कि पहले सिंगल्‍स मैच में साइना ने शुरुआत में 5-0 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन चेन ने जबर्दस्‍त वापसी करते हुए स्‍कोर 7-8 कर दिया। साइना ने फिर लय हासिल की और स्‍कोर 14-7 कर दिया, लेकिन चेन ने फिर शानदार वापसी करते हुए स्‍कोर 19-19 पर बराबर कर दिया। हालांकि साइना ने 20-20 के बाद लगातार दो अंक हासिल करके सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में चेन ने 13-7 की बढ़त बना ली थी। मगर साइना ने लगातार 9 अंक हासिल करके मैच का पासा पलट दिया और भारत को 1-0 से मुकाबले में आगे कर दिया। भारत को ग्रुप-डी में अपना अगला मुकाबला मंगलवार को जर्मनी के खिलाफ खेलना है।

 
 

Related Articles

Back to top button